मेरे द्वारा लेख की गई जानकारी मेरे संज्ञान से पूर्णतः सत्य है तथापि यदि त्रुटिवश कोई जानकारी भ्रमपूर्ण अथवा मिथ्या प्रमाणित होती है तब उसकी पूर्णतः जिम्मेदारी मेरी होगी। यदि मुझे सदस्य बना दिया जाता है उसके पश्चात् मै संस्था के नियमो का पालन करूंगा व संस्था के सभी कार्यक्रमों एवं मीटिंग मे प्रत्यक्ष व वेबिनर के माध्यम से हिस्सा बनूँगा तथा संस्था मे जुडने के पश्चात यदि संस्था पदाधिकारियों के खिलाफ टीका टिप्पणी करू तो संस्था द्वारा बाहर करने पर मुझे आपत्ति नहीं होगी
संस्था का निर्धारित शुल्क मै समय-समय पर देता रहूँगा यदि मेरे द्वारा संस्था का वार्षिक सदस्यता शुल्क समय पर नहीं दिया जाए तो संस्था बिना जानकारी दिये मेरी सदस्यता समाप्त कर सकती है